Education logo

’’उन्नत कृषि एवं किसान राष्ट्र विकास की नींव’’

श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान में ’’उन्नत कृषि एवं किसान राष्ट्र विकास की नींव’’ विषय पर एकदिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार

By Venkteshwara GroupPublished 2 years ago 3 min read
Like

श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान में ’’उन्नत कृषि एवं किसान राष्ट्र विकास की नींव’’ विषय पर एकदिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार

परम्परागत खेती के साथ तकनीक एवं नवाचारो के प्रभावी गठजोड एवं आरगैनिक फार्मिंग के समन्वय से किसानो को अच्छी आय के साथ भारत को फिर से विश्व गुरु बनाने का मार्ग होगा प्रशस्त- श्री दिनेश कुलकर्णी, राष्ट्रीय महामंत्री, भारतीय किसान दल (एम0आर0पी0)।

एम0आर0पी0 एवं एम0एस0पी0 (एम0एस0पी0) के बीच लम्बी खाई दूर किये बिना किसानो के उत्थान की बात करना बेमानी- ’’पदमश्री’’ श्री बी0बी0 त्यागी (भारतभूषण त्यागी), मुख्यवक्ता।

किसानो के उत्थान के लिए वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय आगामी जनवरी माह में ’’मृदा परीक्षण लैब’’ (सोईल टेस्टिंग लैब) शुरू करने जा रहा है- डॉ0 सुधीर गिरि, चेयरमैन, वेंक्टेश्वरा समूह।

जैविक खाद/बीज एवं उन्नत तकनीको द्वारा किसानो की आय को 2025 तक दो गुणा करने का लक्ष्य — श्री बालकृष्ण त्रिपाठी, जिलाधिकारी, अमरोहा।

आज राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान में भारतीय किसान दल के संयुक्त तत्वाधान में ’’उन्नत कृषि एवं किसान राष्ट्र विकास की नींव’’ विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार का आयोजन किया गया, जिसमें देश भर से आये कृषि वैज्ञानिकों, पर्यावरणविदो, शोधार्थियो, शिक्षाविदो ने किसानो की आय बढाने एवं राष्ट्र विकास में उनकी प्रभावी भूमिका पर मंथन करते हुए एक सुर में अन्नदाता को भगवान का दर्जा देते हुए उनके उत्थान की बात की।

श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय के चौ0 चरण सिंह परिसर में आयोजित उन्नत खेती एवं किसान राष्ट्र विकास की नींव विषय पर आयोजित राष्ट्रीय सेमीनार का शुभारम्भ समूह चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि, जिलाधिकारी श्री बालकृष्ण त्रिपाठी, मुख्य अतिथि ’’पदमश्री’’ डॉ0 भारतभूषण त्यागी, मुख्यवक्ता डॉ0 दिनेश कुलकर्णी, प्रतिकुलाधिपति डॉ0 राजीव त्यागी, सी0डी0ओ0 चन्द्रशेखर शुक्ल, प्रान्तीय महामंत्री डॉ0 कुलदीप सिंह आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया।

अपने सम्बोधन में मुख्यवक्ता ’’पदमश्री’’ श्री भारतभूषण त्यागी ने कहा कि किसानो की फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य एवं अधिकतम मूल्य के बीच से जबतक जमाखोर एवं बिचौलियो की भागीदारी पूरी तरह प्रतिबन्धित नहीं होगी एवं राज्य व केन्द्र सरकार द्वारा किसानो के लिए चलायी जा रही शानदार कृषि नीतियाँ जैसे किसान फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना तथा मृदा स्वास्थ परीक्षण योजना जैसी योजनाओ का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन नहीं होगा जबतक किसानो का उत्थान सम्भव नहीं है।

मुख्य अतिथि अखिल भारतीय किसान संघ के राष्ट्रीय महामंत्री श्री दिनेश कुलकर्णी जी ने कहा कि किसानो को किसी भी प्राकृतिक आपदा जैसे सूखा, बाढ, ओलावृष्टि के तुरन्त बाद मुआवजा प्रदान किया जाए, बैंको और बीमा कम्पनियों को त्वरित भुगतान के लिए आदेशित किया जाए व किसानो को पुरानी परम्परागत खेती के तरीको को छोड़कर नई तकनीको के साथ उन्नत एवं जैविक खेती की ओर बढावा दिया जाए तो भारत को फिर से विश्वगुरू बनने से कोई नहीं रोक सकता।

राष्ट्रीय सेमीनार को प्रतिकुलाधिपति डॉ0 राजीव त्यागी, जिलाधिकारी श्री बालकृष्ण त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी श्री चन्द्रशेखर शुक्ल, भारतीय किसान संघ के प्रानतीय महामंत्री डॉ0 कुलदीप कुमार एवं प्रति-कुलपति डॉ0 राकेश यादव ने भी सम्बोधित किया। इसके साथ ही देश भर के अलग अलग हिस्सो से आये 250 से अधिक प्रगतिशील किसान भाईयो को शॉल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया गया। साथ-साथ किसानो की आय बढाने से सम्बन्धित डॉ0 महेश ’’व्हाईट’’ द्वारा लिखित पुस्तक धरती का किसान पुस्तक का विमोचन भी किया गया। इसके साथ साथ उत्तर प्रदेश कृषि विभाग द्वारा जैविक खाद एवं बीज एवं ऑरगैनिक उत्पादो की शानदार प्रदर्शनी भी लगायी गई। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक डॉ0 राजेश सिंह, डॉ0 सी0पी0 कुशवाह, डॉ0 अनिल जयसवाल, डॉ0 एस0एन0 साहू, मेरठ परिसर से डॉ0 प्रताप, अलका सिंह, डॉ0 वर्षा यादव, डॉ0 लक्ष्मीकांत, डॉ0 माताप्रसाद, डॉ0 रामकुमार, डॉ0 विकास दुबे, डॉ0 शहजादी खातून, डॉ0 अंकित ठाकुर, अरूण गोस्वामी, श्री कौशल कुमार, डॉ0 विवेक सचान, डॉ0 योगेश्वर शर्मा, डॉ0 विपिन कुमार, संजीव राय, लल्लू प्रसाद, सिंह, प्रीतपाल एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

#kisanunion #kisan #SVU #VGI #VIMS #UttarPradesh #india

student
Like

About the Creator

Reader insights

Be the first to share your insights about this piece.

How does it work?

Add your insights

Comments

There are no comments for this story

Be the first to respond and start the conversation.

Sign in to comment

    Find us on social media

    Miscellaneous links

    • Explore
    • Contact
    • Privacy Policy
    • Terms of Use
    • Support

    © 2024 Creatd, Inc. All Rights Reserved.